
अंडाल :अंडाल थाना अंतर्गत श्यामसुंदरपुर इलाके में निर्माणाधीन ईसीएल योजना के जलाशय से दो शव बरामद किया गया। निर्माणाधीन ईसीएल योजना के बड़े जलाशय से दो लोगों के शव बरामद से इलाके में सनसनी फैल गई। दोनों मृतकों की पहचान रोशन पासवान(10) और आदेश कुमार(11) के रूप में हुआ। सूत्रों के अनुसार अंडाल के उखड़ा के चंचनी इलाके के निवासी आदेश कुमार और रोशन पासवान रविवार दोपहर पांच दोस्तों के साथ खेलने के लिए घर से निकले थे। हालांकि शाम को तीनों दोस्त लौट आए, लेकिन रोशन और आदेश घर नहीं लौटे। खोज शुरू की गई। रात बाद में पुलिस ने पांडवेश्वर विधानसभा क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव से सटे इलाके में ईसीएल रेलवे लाइन के निर्माण के लिए खोदे गए एक बड़े जलाशय से दोनों के शव बरामद किया। अंडाल पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।