
अक्सर मवेशी राष्ट्रीय राजमार्ग पर आ जाते हैं जिससे हादसे होते हैं इन हादसों में कभी-कभी लोगों को चोट लगती है तो कई मौकों पर मवेशियों को भी हानि पहुंचती है इसे लेकर कल 34 नंबर वार्ड इलाके में रामबागान में पशुओं के लिए काम करने वाली संस्था आयुदार द वॉयस ऑफ़ एनिमल्स की तरफ से एक सभा का आयोजन किया गया इस सभा में इस क्षेत्र के तमाम ग्वाला उपस्थित थे जो मवेशियों के मालिक हैं उनको लेकर यह सभा का आयोजन किया गया। इस सभा में राम बागान अमरा सोता रानीसाएर बांसड़ा आदि इलाकों से तकरीबन 30 मवेशी मालिक आए थे उनको आयुदार की तरफ से संगठन के अध्यक्ष तारा पद नाग और सेक्रेटरी रोहण मिश्रा उपस्थित थे इसके अलावा रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी अनंत राय भी यहां मौजूद थे यहां पर संगठन की तरफ से मवेशी मालिकों को बताया गया कि वह अपने मवेशियों को राष्ट्रीय राजमार्ग पर ना छोड़े और अगर उन्हें छोड़ा जाता है तो उनके साथ किसी कर्मचारी को रखना होगा ताकि मवेशी इधर-उधर भटक न जाए और हादसे ना हो अनंत राय ने कहा कि अगर मवेशी मलिक इस नियम का पालन नहीं करते तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी

Related Posts
Add A Comment