
आसनसोल के 19 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एथोड़ा मोड के पास आजसुबह एक बड़ा गड्ढा बन गया जिससे आसपास के इलाकों में आतंक व्याप्त हो गया आपको बता दें कि इसी रास्ते पर कुछ दिनों पहले चंद्रचूर मंदिर के पास भी ऐसा ही एक गड्ढा बना था तब राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और जिला प्रशासन द्वारा उस गड्ढे को भर गया था लेकिन उसके कुछ दिनों बाद फिर से इस तरह की घटना होने से लोग बेहद आतंकित हैं आसनसोल से कोलकाता जाने वाले मार्ग पर यह गड्ढा हुआ है इस बारे में हमने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कर्मचारी गौर गोराई से बात की तो उन्होंने कहा कि इससे पहले इसी मार्ग पर गड्ढा हुआ था और आज फिर से यह गड्ढा हुआ है जिससे स्वाभाविक रूप से लोग बेहद डरे हुए हैं हालांकि बार-बार इस तरह की घटनाएं क्यों घट रही है इसके बारे में वह कुछ नहीं बता पाए उन्होंने कहा कि जिस जगह पर यह गड्ढा हुआ है उस जगह की बेरीकेटिंग कर दी गई है अब उच्च अधिकारी आएंगे और इस बात का पता लगाने का प्रयास करेंगे की बार-बार इस तरह की घटना क्यों हो रही है

Related Posts
Add A Comment