
निजी इस्पात कारखाने के अंदर तीव्र आवाज हुआ जिससे कि इलाके में आतंक फैल गया। घटना में दो लोग घायल हो गए घटना के बाद कारखाने के कर्मचारी और स्थानीय लोग कारखाने के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नाराज दिखे घटना की वजह से दुर्गापुर के सगरभांगा के निकट निजी इस्पात कारखाना परिसर में तनाव पसर गया। घटना की खबर पाकर दुर्गापुर के कोक ओवन थाने की पुलिस मौके पर पहुंचे गई। स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि गुरुवार सुबह 11:30 बजे के आसपास एक तीव्र आवाज हुई और उसके बाद पूरे इलाके में धुआं छा गया। स्थानीय लोगों को पता चला कि केमिकल मिश्रण में ब्लास्ट हुआ है इसके बाद टीएमसी नेतृत्व कारखाने के अंदर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगा खुद को जिला टीएमसी उपाध्यक्ष बता कर सपन बनर्जी ने कहा कि जिस तरह से तीव्र आवाज हुई थी उससे इलाके के लोग आतंकित हैं उन्होंने प्रशासन और कारखाना प्रबंधन से श्रमिकों और स्थानीय लोगों की सुरक्षा पर जोर देने की मांग की

Related Posts
Add A Comment