
रानीगंज के 89 नंबर वार्ड अंतर्गत धोबी मोहल्ला के रहने वाले 25 वर्षीय अफरीदी खान नामक एक युवक की लाश साहेब बांध इलाके में एक कुएं से बरामद होने पर इलाके में सनसनी फैल गई घटना के बारे में अफरीदी खान के भाई अजमल खान ने बताया कि उनके भाई अफरीदी कल रात तकरीबन 9:30 बजे घर से खाना खाकर निकले थे लेकिन काफी देर हो जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं आए तो घर वालों ने उनकी तलाश शुरू की लेकिन वह कहीं नहीं मिले इसके बाद घर वाले वापस आ गए उन्होंने सोचा कि वह आसपास कहीं पर गए होंगे उनका फोन भी नहीं लग रहा था लेकिन आज सुबह पता चला कि एक कुएं में गिरे हुए हैं जब घर वाले स्थानीय लोगों के साथ गए तो अफरीदी को कुएं से निकाला गया इसके बाद अस्पताल लाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका अजमल ने बताया कि घटना से पूरे परिवार पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा है वही समाजसेवी मोहम्मद अराफात ने बताया कि अफरीदी खान नामक युवक कल रात अपने घर से तकरीबन 9:30 बजे खाना खाकर निकला था इसके बाद उसका पता नहीं चला घर वालों ने खोजने की कोशिश की जब वह नहीं मिला तो घर वाले वापस आ गए आज उनको पता चला कि उनकी लाश को कुंए से बरामद किया गया है मोहम्मद अराफात ने कहा कि जिस तरह से लगातार रानीगंज के युवाओं के साथ लगातार इस तरह की घटनाएं हो रही है वह हैरान करने वाली है इस घटना से उनके परिवार पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा है अफरीदी चार भाई थे और अफरीदी वाहन चालक का काम करते थे लेकिन यह घटना कैसे हुई यह किसी की समझ में नहीं आ रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है जांच के बाद ही पता चलेगा कि यह घटना कैसे हुई। मोहम्मद अरफात ने कहा की कुएं के पास रहने वाले कुछ श्रमिकों ने कुएं के किनारे मोबाइल और चप्पल देखा तो उन्हें कुछ शक हुआ तो उन्होंने बाकी लोगों को खबर दी उसके बाद कुएं के अंदर कांटा डाला गया तो पता चला कि यह कुएं में कोई व्यक्ति गिरा हुआ है उन्हें निकाला गया और अस्पताल लाया गया लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी घटना की सूचना पाकर रानीगंज थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया