
रानीगंज के नीमचा कदमडांगा इलाके के रहने वाले 55 वर्षीय षष्ठी बावरी जब जर्जर रास्ते को पार करने की कोशिश कर रहे थे तब एक डंपर की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई इलाके के बाद स्थानीय लोगों ने रानीगंज के रानीसायर इलाके में विरोध में प्रदर्शन किया घटना की वजह से इस क्षेत्र में तनाव पसर गया उनकी मांग थी कि रास्ते की मरम्मत की जाए और जिस व्यक्ति की मौत हुई है उसके परिवार को मुआवजा दिया जाए घटना की सूचना पाकर रानीगंज थाना निमचा चौकी पंजाबी मोड चौकी के अलावा जमुरिया थाना अंतर्गत श्रीपुर चौकी से भी पुलिस मौके पर पहुंच गई स्थानीय लोगों का कहना है कि रास्ते की हालत इतनी ज्यादा जर्जर है कि आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं। इनका कहना है कि प्रशासन के विभिन्न विभागों से उन्होंने लगातार कई बार रास्ते के मरम्मत की मांग की है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ जिस वजह से आए दिन यहां पर दुर्घटना हो रही है आज की घटना के बारे में पता चला है कि 55 वर्षीय षष्ठी बावड़ी और रानीगंज के गिरजा पाड़ा बादाम बादाम से रानीसाएर तक जो बाईपास रास्ता है उस रास्ते को कदमडांगा से पार कर रहे थे। उसी समय अचानक एक 16 चक्का डंपर की चपेट में आ गए स्थानीय लोगों ने डंपर का पीछा किया और उसे पकड़ लिया हालांकि घटना के बाद से डंपर चालक और खलासी फरार हैं घटना पर बड़ी संख्या में पुलिस पहुंच गई

Related Posts
Add A Comment