
रानीगंज के साहब कोठी पलाश डांगा इलाके में अपराधियों ने कल रात एक मोबाइल दुकान पर चोरी की घटना को अंजाम दिया आज सुबह जब मोबाइल दुकान के कर्मचारी दुकान खोलने आए तो देखा की छत टूटी हुई है छठ के रास्ते अपराधी मोबाइल की दुकान में पहुंचे थे इस बारे में जब हमने मोबाइल दुकान के मालिक मनोज सोनार से बात की तो उन्होंने कहा कि रोज की तरह आज उनके दुकान के कर्मचारी दुकान खोलने आए तो देखा कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है उन्होंने बताया कि कुल 7 मोबाइल चोरी हुए हैं जिनकी कुल कीमत 140000 रुपए है वही तकरीबन 70000 रुपए नगद और कुछ ईयर फोन की भी चोरी हुई है कुल मिलाकर तकरीबन 250000 रुपए पर अपराधियों ने हाथ साफ कर दिया है मनोज सोनार ने कहा कि आज सवेरे इस घटना को जैसे ही उन्होंने देखा पुलिस को खबर दी पुलिस मौके पर आई और जांच कर रही है मनोज ने कहा कि अपराधी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी उखाड़ कर ले गए वहीं दुकान के कर्मचारी पिंटू कुमार रविदास ने बताया कि रोज की तरह आज भी वह दुकान आए थे तो देखा कि उनकी दुकान में चोरी हो गई है कुल मिलाकर 250000 रुपए पर अपराधियों ने हाथ साफ किया है उन्होंने कहा कि पुलिस घटनास्थल पर आई थी और जांच कर रही है

Related Posts
Add A Comment