
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रानीगंज के श्री दुर्गा विद्यालय स्कूल की तरफ से आज रानीगंज थाना में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम किया गया जहां स्कुल के बच्चों ने तमाम पुलिस अधिकारियों को अपनी नृत्य प्रतिभा से मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा श्री दुर्गा विद्यालय के शिक्षक और बच्चों ने मिलकर रानीगंज थाना प्रभारी विकास दत्त और अन्य पुलिस अधिकारियों को सम्मानित भी किया। यहां पर सभी का मुंह भी मीठा किया गया। इस मौके पर दुर्गा विद्यालय के प्रिंसिपल प्रदीप सिंह राठौड़ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर उन्होंने अपने स्कूल के बच्चों के साथ आज रानीगंज थाना आकर रानीगंज थाना प्रभारी और उनकी पूरी टीम को सम्मानित किया उन्होंने कहा कि यह पुलिस अधिकारी ही हैं जो हमेशा अपनी जान पर खेल कर समाज की रक्षा करते हैं इसलिए उन्होंने आज का दिन चुना और बच्चों को साथ ले जाकर यहां पर पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया इसके साथ ही यहां पर बच्चों द्वारा पुलिस की पोशाक में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया इसके जरिए यह संदेश दिया गया कि पुलिस हमारे समाज के लिए कितना जरूरी काम करती है पुलिस की वजह से ही हम सब सुरक्षित महसूस कर पाते हैं उन्होंने कहा कि इसके बाद हेल्थ सेंटर जाकर भी वहां के डॉक्टर नर्स और अन्य चिकित्सा कर्मियों को भी सम्मानित किया जाएगा वहीं विकास दत्त ने श्री दुर्गा विद्यालय के प्रिंसिपल प्रदीप सिंह राठौर और उनके स्कूल के सभी कर्मचारीयों को धन्यवाद दिया जिन्होंने आज थाना आकर पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया और इतना अच्छा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया उन्होंने कहा कि यह बच्चे ही कल का भविष्य है इनमें से ही कल कोई डॉक्टर कोई इंजीनियर कोई पुलिस अधिकारी तो कोई प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री बनेगा ऐसे में अभी से बच्चों के मन में इस तरह के सकारात्मक भावनाओं को प्रवेश कराना जरूरी है ताकि आगे चलकर यह देश को नई दिशा दे सकें