नाबालिग की हत्या के आरोप में युवती गिरफ्तार:
कुल्टी.. कुल्टी थाना अंतर्गत नियामतपुर चौकी अंतर्गत नियामतपुर लाइनपार इलाके से एक नाबालिग लड़की 6 जुलाई से लापता थी। फिर, 8 तारीख की दोपहर को नियामतपुर चौकी पुलिस ने इलाके के निवासी शुभम बाउरी के घर के पास एक कुएं से नाबालिग लड़की का शव बरामद किया। नाबालिग के परिवार की शिकायत के आधार पर शुभम बाउरी और उसके भाई को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद शुभम बाउरी की बहन, जो नाबालिग के परिवार की शिकायत का विषय थी, कल दोपहर गिरफ्तार कर लिया गया। काफी देर तक पूछताछ के बाद युवती को गिरफ्तार कर लिया गया क्योंकि उसकी बातें असंगत थीं। कुल्टी थाना के नियामतपुर चौकी की पुलिस गिरफ्तार युवती को आज आसनसोल कोर्ट ले गयी। जांच के लिए युवती को पांच दिन की पुलिस हिरासत में लेने के लिए अदालत में आवेदन किया जाएगा।
