
आज की तारीख में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत ₹100 पार कर चुकी है ऐसे में अगर पूरे पैसे देकर किसी को कम पेट्रोल मिले तो जाहिर सी बात है उसे यह बात कही बुरी लगेगी कल रात जामुड़िया के एक पेट्रोल पंप पर एक युवक आया और उसने एक बोतल में ₹70 का पेट्रोल पेट्रोल पंप ऑपरेटर से भरने के लिए कहा पेट्रोल पंप ऑपरेटर ने बोतल में ₹70 का पेट्रोल भर दिया लेकिन युवक को लगा कि पेट्रोल कम है उसने इस बारे में पेट्रोलपंप ऑपरेटर को बताया भी लेकिन पेट्रोल पंप ऑपरेटर ने उसकी बात को दरकिनार कर दिया और कहा कि पेट्रोल की मात्रा बिल्कुल सही है लेकिन उस युवक का शक दूर नहीं हुआ तो वह दूसरे पेट्रोल पंप पर गया और वहां पर भी एक बोतल में ₹70 का पेट्रोल भरवारा उसका शक सही निकला और दूसरे पेट्रोल पंप पर ₹70 का जो पेट्रोल मिला वह पिछले पेट्रोल पंप के तुलना में ज्यादा था इसके बाद जब वह फिर पहले वाले पेट्रोल पंप पर वापस आया और पेट्रोल पंप ऑपरेटरसे बात की तो उसने बहुत ही बेरुखी से बात की और कहा कि अगर उसे पेट्रोल की मात्रा पर कोई शक है तो वह अपने पैसे वापस ले सकता है और पेट्रोल वापस करके जा सकता है इसके बाद और भी कई लोग वहां इकट्ठा हो गए और सब ने पेट्रोल पंप पर ऑपरेटर से सवाल करना शुरू कर दिया इनका कहना है कि अगर पूरे दिन में पेट्रोल पंप पर इस तरह से लोगों को बेवकूफ बनाया गया है तो लोगों के कितने पैसे ठगे गए हैं एक तो पेट्रोल की कीमत इतनी ज्यादा है ऊपर से पेट्रोल पंप पर अगर उचित मात्रा में पेट्रोल नहीं मिलता है तो यह ग्राहकों के साथ नाइंसाफी है हालांकि इस बारे में जब हमने पेट्रोल पंप के ऑपरेटर से बात की तो उन्होंने कहा कि यह कोई तकनीकी खराबी की वजह से हुई होगी उन्होंने कहा कि ऐसा पेट्रोल पंप पर नहीं किया जाता और उचित पैसे में उचित मात्रा में ही पेट्रोल दिया जाता है किसी तकनीकी खराबी की वजह से ऐसा हुआ होगा हालांकि जब लोगों ने उनसे पूछा कि अगर बात तकनीकी खराबी की ही थी तो पेट्रोल पंप पर उसे युवक को पैसे लौटाने की बात क्यों कही गई इसका कोई जवाब पेट्रोल पंप ऑपरेटर नहीं दे पाए!
वहीं दुसरी दिन विवाद के बाद पेट्रोल पंप बंद रहा।