
भाजपा की तरफ से आज रानीगंज थाने में कोयला बालू के अवैध कारोबार को लेकर ज्ञापन सोपा गया था और आरोप लगाया गया था कि कोयला बालू का यह अवैध कारोबार टीएमसी और पुलिस के सहयोग से चल रहा है भाजपा नेताओं ने टीएमसी पर जमकर प्रहार किया था। इसे लेकर हमने रानीगंज टाउन टीएमसी अध्यक्ष रूपेश यादव से बात की तो उन्होंने कहा कि भाजपा अभी घर जगह पर खासकर शुभेंदु अधिकारी के लिए पुलिस स्टेशन का घेराव कर रही है और जिस कोयले की बात भाजपा कर रही है शायद उनको पता होना चाहिए कि ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड के कोयले की जिम्मेदारी सीआईएसएफ के हाथों होती है और अमित शाह के अधीन सीआईएसफ का दफ्तर आता है।

वही बालू पर उन्होंने कहा कि अगर बालू का कारोबार हो रहा है तो वह कानूनी कागज कि बिनाह पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा लगातार बंगाल का अपमान किया जा रहा है 2014 में जब केंद्र में भाजपा की सरकार बनी थी भारतीय जनता पार्टी तभी से बंगाल का अपमान करती आ रही है इसी वजह से नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा जो योजना आयोग बनाया गया था उसका नाम बदलकर नीति आयोग रखा गया यह सब दिखाता है कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी बंगाल से नफरत करती है और इसी नफरत का नतीजा है कि इस तरह से बंगाल और बंगाल पुलिस को बदनाम किया जा रहा है